झज्जर, जागरण संवाद केंद्र : सर्व शिक्षा अभियान के प्रशिक्षित प्रदेशभर के मास्टर ट्रेनरों का प्रतिनिधिमंडल रविवार को शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें नियमित काम देने की मांग की। शिक्षा मंत्री ने मास्टर ट्रेनरों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किये जाने का भरोसा दिया है। विभिन्न जिलों से आए मास्टर ट्रेनर दीपक मलिक, हर्ष शर्मा, मनबीर, सतीश, संजय, अभिषेक, राजसिंह, सुनीता, अनीता आदि मास्टर ट्रेनरों का प्रतिनिधि मंडल शिक्षा मंत्री को मिला। मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि करीब 8 माह पूर्व सर्व शिक्षा अभियान से छह श्रेणियों के लिए आवेदन मांगे गए थे और उनकी श्रेणी 4 व 5 के सैकड़ों मास्टर ट्रेनरों को प्रदेश भर से चुना गया और उन्हें ट्रेनिंग भी दी गई। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के लिए तो उन्हें मामूली मानदेय के लिए बुला लिया जाता है, लेकिन नियमित कोई कार्य नहीं दिया गया है और न ही नियमित वेतन तय किया गया। उन्होंने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर स्नातकोतर है और उनके साथ मजाक किया जा रहा है। मास्टर ट्रेनरों ने कहा कि जेबीटी को 25 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाता है, जबकि वे जेबीटी शिक्षकों को ट्रेनिंग देते हैं। उन्होंने उचित वेतन के आधार पर स्थाई रूप से कार्य की जिम्मेदारी सौंपने की मांग की।