Friday 9 September 2011

उच्चतर शिक्षा विभाग में क्रियान्वयन समिति गठित

चंडीगढ़, जाब्यू : राज्य के उच्चतर शिक्षा विभाग ने वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव की अध्यक्षता में हरियाणा राज्य लिटिगेशन नीति 2010 के लिए विभाग स्तरीय नीति क्रियान्वयन समिति गठित की है। महानिदेशक उच्चतर शिक्षा और महाधिवक्ता विधि परामर्शी और वित्त विभाग से एक-एक प्रतिनिधि इसके सदस्य होंगे। उप सचिव उच्चतर शिक्षा या अपर निदेशक प्रशासन इसके सदस्य सचिव होंगे। यह कमेटी उच्चतर शिक्षा विभाग में उत्पन्न होने वाले मुकदमों की नियमित रूप से जांच और समीक्षा करेगी। यदि कमेटी किन्हीं नीतियों और नियमों को सुचारु बनाए जाने की जरूरत महसूस करती है तो वह राज्य स्तरीय कमेटी को अपनी सिफारिशें करेगी और नियमों व प्रक्रियाओं में बदलाव के मामले को उठाएगी। कमेटी को उन मामलों में निर्णय लेने का अधिकार होगा, जिनमें वित्तीय दबाव अधिक नहीं है। कमेटी की बैठक महीने में एक बार होगी।
;