Thursday 25 August 2011

एच-टेट पर शिक्षा माफिया की गिद्ध दृष्टि

धर्मेद्र यादव, सिरसा पिछली परीक्षाओं में धांधली के आरोप झेल रही एच-टेट की शुचिता को शिक्षा माफिया भंग करने की फिराक में है। असंभव को संभव कराने का दम भरते हुए दलाल रेट लिस्ट के साथ सूबे के हर छोटे-बड़े शहरों में सक्रिय हैं। इस रैकेट की गिद्ध दृष्टि परीक्षा के सीटिंग प्लान पर है। माफिया ऐसे छात्रों की टोह में है जो मेधावी किंतु गरीब हैं ताकि ऐसे छात्रों के फार्म भरवाकर परीक्षा केंद्र के भीतर अपने ग्राहक परीक्षार्थियों की मदद कराई जा सके। वैसे बोर्ड ने प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों की पूरे समय वीडियोग्राफी कराने की योजना बनाकर ऐसे तत्वों को स्पष्ट संदेश देने का प्रयास भी किया है। अपने ग्राहक परीक्षार्थी की मदद कैसे कराई जाएगी, इसके लिए माफिया कई योजनाओं पर काम कर रहा है। दैनिक जागरण के हाथ लगी जानकारी के मुताबिक, यह रैकेट इंजीनियरिंग कॉलेजों से उन मेधावी व जरूरतमंद बच्चों को तलाश रहा है, जिन्हें पैसे देकर एच-टेट परीक्षा का फार्म भरवाया जा रहा है। इसकी एवज में छात्र को 25 से 50 हजार रुपये ऑफर किए गए हैं। योजना के मुताबिक ये मेधावी-गरीब छात्र परीक्षा देंगे और इनके आसपास ग्राहक परीक्षार्थी की खुलकर मदद करेंगे। बोर्ड सचिव शेखर विद्यार्थी का कहना है कि इस तरह की अफवाह उन तक भी पहुंची है। उन्होंने कहा कि ऐसी अफवाह दलाली के लिए फैलाई जाती हैं। परीक्षा में किसी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
;