Wednesday 27 July 2011

शिक्षक पात्रता परीक्षा 24 व 25 सितंबर को

भास्कर न्यूज & भिवानी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 24 और 25 सितंबर को करवाई जाएगी। बोर्ड सचिव शेखर विद्यार्थी ने बताया कि 24 सितंबर को पात्रता परीक्षा दो वर्गों में संचालित की जाएगी। इसके अंतर्गत पहले वर्ग में पहली से पांचवीं कक्षा और दूसरे वर्ग में छठी से आठवीं कक्षा तक के शिक्षकों की परीक्षा होगी। प्रवक्ता(लेक्चरर) वर्ग की पात्रता परीक्षा 25 सितंबर को होगी। पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन पत्र 2 अगस्त से शिक्षा बोर्ड भिवानी स्थित मुख्यालय, बोर्ड से रजिस्टर्ड पुस्तक विक्रेताओं और प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर स्थित जिला समन्वय केंद्रों पर उपलब्ध होंगे। आवेदन पत्र 12 अगस्त शाम पांच बजे तक संबंधित जिला समन्वय केंद्र पर जमा करवाए जा सकेंगे। सचिव ने बताया कि नवीनतम निर्णयों के अनुसार परीक्षा का अवधि डेढ़ घंटा निर्धारित की गई है। प्रश्नपत्र में एक एक अंक के 150 बहुविकल्पिय (मल्टीपल च्वाइस) प्रश्न होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। आवेदन पत्र सामान्य वर्ग के परीक्षार्थी के लिए 600 रुपए और अनुसूचित जाति व शारीरिक रूप से अक्षम(विकलांग) परीक्षार्थी के लिए 300 रुपए में उपलब्ध होंगे।
;