भिवानी, मुसं : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी सेमेस्टर परीक्षा परिणाम 68.03 फीसद तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 74.51 फीसद रहा। ये परिणाम मंगलवार को घोषित होंगे। इस परीक्षा में लड़कियों का लड़कों से पांच फीसद ज्यादा पास प्रतिशतता रहा। बोर्ड सचिव शेखर विद्यार्थी ने बताया कि परीक्षा में 3,37,166 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 2,29,390 उत्तीर्ण हुए। परीक्षा में 1,85,897 छात्र बैठे थे, जिनमें 1,22,331 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 65.81 रही है, जबकि 1,51,269 छात्राओं में से 1,07,059 पास हुईं, इनकी पास प्रतिशतता 70.77 रही। राजकीय विद्यालयों के प्रविष्ट 1,70,072 परीक्षार्थियों में से 1,01,870 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 59.90 रही है, दूसरी ओर प्राइवेट विद्यालयों के 1,67,094 परीक्षार्थियों में से 1,27,520 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 76.32 रही। शहरी क्षेत्रों के 68.78 फीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के 67.79 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।