Tuesday, 28 June 2011

तीन माह में ऑनलाइन होंगे पीएफ एकाउंट

यदि सबकुछ ठीकठाक रहा तो अगले तीन माह के भीतर घर बैठे ही ऑनलाइन पीएफ एकाउंट देखा जा सकेगा। इस दिशा में प्रयास तेजी से जारी हैं। ऑनलाइन सुविधा होने से पीएफ के बारे में पूरी जानकारी हासिल करना आसान होगा। रीजनल पीएफ कमिश्नर बीरबल मीणा ने दैनिक जागरण से बातचीत में बताया कि पीएफ एकाउंट को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे घर बैठे ही कितना पैसा जमा हुआ, कंपनी ने कितना जमा किया, कुल जमा कितना हुआ आदि विषयों की जानकारी हासिल की जा सकेगी। वर्तमान व्यवस्था में पीएफ एकाउंट की जानकारी हासिल करने में कुछ प्रक्रियाओं से होकर गुजरना होता है। इन प्रक्रियाओं की वजह से आफिस में वर्क लोड भी अधिक दिखता है। मीणा ने बताया कि पिछले दो से ढाई माह के दौरान 24 लाख से अधिक एकाउंट रिलीज किए गए हैं यानी स्लिप जारी किए गए हैं। करंट व बैक एकाउंट मिलाकर गुड़गांव जोन में 47 लाख एकाउंट हैं। करंट एकाउंट भी 30 लाख से अधिक हैं। बैक एकाउंट को पूरी तरह क्लीयर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एसएमएस सर्विस को और अधिक फास्ट किया जाएगा। पैसा जमा करने, फार्म भरने या अन्य कोई काम करने के कुछ ही समय बाद एसएमएस से संबंधित व्यक्ति को जानकारी दी जा रही है। आने वाले दिनों में और जल्द जानकारी उपलब्ध कराने पर काम चल रहा है।
;