Sunday, 29 May 2011

बीकॉम में आधे से ज्यादा फेल

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय में वर्ष 2011 के लिए बीकॉम की मुख्य परीक्षा में निराशाजनक परिणाम का सिलसिला जारी है। फाइनल एवं प्रथम वर्ष के परिणाम के बाद शनिवार को घोषित बीकॉम द्वितीय वर्ष के परिणाम में भी छात्रों के हाथ हताशा ही लगी। इस कक्षा में आधे से अधिक छात्र अनुत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इस वर्ष बीकॉम द्वितीय वर्ष में कैंपस, महाविद्यालय और पत्राचार संस्थान से 3,471 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए थे। मुख्य परीक्षा में मात्र 1,672 परीक्षार्थी ही उत्तीर्ण घोषित किए गए। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का प्रतिशत 48.17 रहा। 1,058 अभ्यर्थियों को बैक परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। पूर्णत: अनुत्तीर्ण छात्रों की संख्या 627 रही। 98 छात्र अनुपस्थित रहे हैं। 15 छात्रों को नकल करते पकड़ा गया। परीक्षा नियंत्रक प्रो.एचएस उपाध्याय के अनुसार छात्र अपना परीक्षाफल विवि की वेबसाइट एएलएलडीयूएनआइवीपीआइओ पर भी देख सकते हैं। छात्रों के अंकपत्र विवि एवं इसकी समस्त इकाइयों में जल्द ही पहुंचा दिए जाएंगे।
;