कुरुक्षेत्र, जासंकें: दूरवर्ती निदेशालय की ओर से इस सत्र से फैशन डिजाइनिंग कोर्स शुरू किया जा रहा है। इसके लिए कुवि के होम साइंस विभाग ने खाका तैयार कर कुवि के दूरवर्ती निदेशालय को सौंप दिया है। इस कोर्स की समय सीमा केवल एक वर्ष होगी। दूरवर्ती निदेशालय ने कोर्स को सर्टीफिकेट इन फैशन डिजाइनिंग का नाम दिया है। कुवि के होम साइंस विभाग की चेयरमैन विनती डाबर ने बताया फैशन डिजानिंग में आजकल काफी संभावनाएं हैं। इसे लेकर युवाओं में इस कोर्स के प्रति काफी क्रेज है, लेकिन अभी तक कुवि और अन्य संस्थानों में इस कोर्स को केवल नियमित ही कराया जाता रहा है। जिस कारण कामकाजी युवा इस कोर्स को नहीं कर पाते थे। इस कोर्स के लिए छात्रों को केवल छह हजार रुपये ही अदा करने होंगे।