Friday, 1 April 2011

वेतन ढांचा संशोधित महंगाई भत्ता बढ़ा

चंडीगढ़, जाब्यू : वित्तमंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने बृहस्पतिवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते की दर 45 प्रतिशत से बढ़ाकर 51 प्रतिशत करने की घोषणा की है। यह भत्ता 1 जनवरी 2011 से प्रभावी होगा और इसका नकद भुगतान किया जाएगा। कैप्टन यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की तर्ज पर हरियाणा सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की किस्त देने की सबसे पहले घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी, 2011 से महंगाई भत्ते की किस्त देने से प्रदेश के खजाने पर 30 करोड़ रुपये प्रतिमास का भार पड़ेगा
;