Friday 1 April 2011

त्रिस्तरीय योजना के विरोध में 7 को प्रदर्शन

हिसार : सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा त्रिस्तरीय योजना लागू कर प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को खत्म करने की साजिश की राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ कड़ी निंदा करते हुए इसके विरोध में 7 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। संघ के महासचिव सुनील बास ने कहा कि शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने इस विभाग को महज प्रयोगशाला बना कर छोड़ दिया है। तुगलकी फरमानों से नित नए प्रयोग कर शिक्षा व्यवस्था को तबाह करने पर तुले हुए है। उन्होंने कहा कि बिना भौगोलिक स्थिति, विद्यालयों की वर्तमान दशा व बिना बाल मनोविज्ञान के प्रदेश में त्रिस्तरीय योजना लागू करने जा रहे है। इसके अनुसार प्राथमिक शिक्षक को केवल तीसरी कक्षा तक ही पढ़ाने तक की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि इसके विरोध में जिला स्तर 7 अप्रैल को जिले के सभी प्राथमिक शिक्षक लघु सचिवालय में एकत्रित होंगे
;