Thursday 24 March 2011

फर्जी तरीके से तैनात दो हजार अध्यापकों के खिलाफ दर्ज हो

झज्जर, 23 मार्च(निस)। पात्र अध्यापक संघ की हरियाणा की राज्य कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी ने बुधवार को झज्जर के श्रीराम शर्मा पार्क में शहीदी दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने की। इस मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पात्रता परीक्षा को लागू करके व शिक्षा का त्रिस्तरीय करके एक क्रान्तिकारी कदम उठाया था। परन्तु सरकार अतिथि अध्यापकों के मामले में ढुल-मुल नीति अपना रही है।  उन्होंने कहा कि यह सभी को पता है कि हरियाणा सरकार ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत केवल और केवल तीन माह के लिए अतिथि अध्यापकों की भर्ती की थी। परन्तु सरकार बार-बार इनका कार्यकाल बढ़ा रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार प्रदेश की जनता,सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों तथा पात्रता परीक्षा पास अध्यापकों के साथ धोखा कर रही है। शर्मा ने कहा कि उनका संगठन शहीदी दिवस पर हरियाणा सरकार से मांग करता है कि सरकार तुरन्त प्रभाव से अतिथि अध्यापकों का अनुबन्ध 31 मार्च तक समाप्त करे तथा फर्जी तरीके से लगे सभी 2000 अतिथि अध्यापकों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करे।
इस मौके पर सह सचिव अनिल अहलावत, अर्चना सुहासिनी,अनिल निर्मोठ,विनोद सोलंकी,ध्यान सिंह महेन्द्रगढ़, सुदीप राठी गुडग़ांव,राजेन्द्र आलमपुर, प्रेम अहलावत,राजेश शास्त्री, दीपक विनोद कुमार, मधुदेवी,सरोज देवी,शीतल हुड्डा,विरेन्द्र रंगा बहादुरगढ़ सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।
;