एचटेट के परिणाम में देरी पड़ रही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदकों को भारी, आवेदन में मात्र नौ दिन शेष
सुशील कुमार नवीन, हिसार
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एच टेट) को दस दिन बीत चुके हैं। अभी तक बोर्ड से परिणाम घोषित होने की कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है। बोर्ड सूत्र अभी भी इसमें एक सप्ताह और लगने की उम्मीद जता रहे हैं। उधर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के फार्म भी निकले हुए हैं। इसके कारण ‘एच टेट’ के बाद ‘सी टेट’ में भाग्य आजमाने वाले आवदेकों के लिए दोराहे की स्थिति है। कारण बस यहीं की एच टेट में पास हो गए तो उन्हें सी टेट के लिए फार्म भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए अभी वे फार्म भरने के लिए इंतजार के मूड में हैं।
पांच नवंबर और छह नवंबर को एच टेट की परीक्षा हुई है। बोर्ड द्वारा इससे पहले ली गई पात्रता परीक्षा का परिणाम जल्द ही आता रहा है, जबकि इस बार यह लेट है। ‘एच टेट’ के बाद भाग्य आजमाने के लिए आवेदकों के पास सी टेट का विकल्प है। ऑनलाइन और आवेदन फार्म के तहत इसका रजिस्ट्रेशन 25 नंवबर तक होना है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फार्मों को 31 नवंबर तक पात्रता परीक्षा मुख्यालय तक पहुंचाना है। ऐसे में इसके लिए नौ दिन ही बचे हैं।
ताकि न लग पाए और चपत: फार्म भरने के समय में दस दिन गुजर चुके हैं, एच टेट की परीक्षा देने वाले मनोज कुमार, सुदेश , अंटू बाला , मोहित, सुनीता आदि का कहना है कि परिणाम का इंतजार स्वभाविक है। परिणाम जल्द जारी कर देना चाहिए, ताकि जो ‘एच टेट’ पास न कर पाएं, वो सी टेट के लिए आवेदन तो कर सकें।
पांच दिन में बिके 18 सौ फार्म
॥हमारे पास सामान्य कैटेगरी के लिए ढाई हजार और एससी कैटेगरी के कुल छह सौ फार्म आए हैं। पिछले पांच दिनों में अभी तक सामान्य के 14 सौ और एससी वर्ग के चार सौ फार्म बिके हैं।ञ्जञ्ज
-राजेंद्र मदान, इंचार्ज, सीटेट फार्म सेल काउंटर, सिंडिकेट बैंक हिसार
॥ ‘एच टेट’ के ओएमआर शीट की चैकिंग जारी है। इस बार आवेदक ज्यादा है , इसलिए समय तो लगेगा ही। परिणाम आने में अभी एक सप्ताह का और भी समय लग सकता है।
-एचएन परूथी, इंचार्ज एच टेट, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी
पांच नवंबर और छह नवंबर को एच टेट की परीक्षा हुई है। बोर्ड द्वारा इससे पहले ली गई पात्रता परीक्षा का परिणाम जल्द ही आता रहा है, जबकि इस बार यह लेट है। ‘एच टेट’ के बाद भाग्य आजमाने के लिए आवेदकों के पास सी टेट का विकल्प है। ऑनलाइन और आवेदन फार्म के तहत इसका रजिस्ट्रेशन 25 नंवबर तक होना है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फार्मों को 31 नवंबर तक पात्रता परीक्षा मुख्यालय तक पहुंचाना है। ऐसे में इसके लिए नौ दिन ही बचे हैं।
ताकि न लग पाए और चपत: फार्म भरने के समय में दस दिन गुजर चुके हैं, एच टेट की परीक्षा देने वाले मनोज कुमार, सुदेश , अंटू बाला , मोहित, सुनीता आदि का कहना है कि परिणाम का इंतजार स्वभाविक है। परिणाम जल्द जारी कर देना चाहिए, ताकि जो ‘एच टेट’ पास न कर पाएं, वो सी टेट के लिए आवेदन तो कर सकें।
पांच दिन में बिके 18 सौ फार्म
॥हमारे पास सामान्य कैटेगरी के लिए ढाई हजार और एससी कैटेगरी के कुल छह सौ फार्म आए हैं। पिछले पांच दिनों में अभी तक सामान्य के 14 सौ और एससी वर्ग के चार सौ फार्म बिके हैं।ञ्जञ्ज
-राजेंद्र मदान, इंचार्ज, सीटेट फार्म सेल काउंटर, सिंडिकेट बैंक हिसार
॥ ‘एच टेट’ के ओएमआर शीट की चैकिंग जारी है। इस बार आवेदक ज्यादा है , इसलिए समय तो लगेगा ही। परिणाम आने में अभी एक सप्ताह का और भी समय लग सकता है।
-एचएन परूथी, इंचार्ज एच टेट, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी