Thursday, 17 November 2011

एच टेट परीक्षार्थी देख सकेंगे ओएमआर शीट

परिणाम के बाद बोर्ड कर देगा वेबसाइट पर आनलाइन 
 अमित भारद्वाज, भिवानी 
एच टेट परीक्षार्थी अब अपनी ओएमआर शीट भी देख सकेंगे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित करने के बाद सभी ओएमआर शीट को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर देगा। इससे हर परीक्षार्थी अपनी ओएमआर शीट देख सकेगा।

बोर्ड ने यह फैसला परीक्षा में पूरी तरह पारदर्शिता बरतने के लिए लिया है। इससे परीक्षार्थियों का यह फायदा होगा कि कोई भी परीक्षार्थी जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है, वो देख सकेगा कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं हुई है। उधर बोर्ड भी परीक्षार्थियों द्वारा लगाए जाने वाले उन आरोपों से बच सकेगा कि परीक्षा परिणाम के दौरान गड़बड़ी की गई है। बता दें कि इस बार एच टेट परीक्षा 5 व 6 नवंबर को कराई गई थी, जिसमें लेक्चरर, पहली से पांचवीं कक्षा और छठी से आठवीं कक्षा कैटेगरी के लिए साढ़े चार लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी हैं। शिक्षा बोर्ड इससे पहले तीन बार अध्यापक पात्रता परीक्षा का संचालन कर चुका है। बोर्ड पर परीक्षाओं के दौरान ऐसे आरोप लगाए है कि ओएमआर शीट की चेकिंग के दौरान उनसे छेड़छाड़ की गई है।
 
;