Thursday, 17 November 2011

पात्रता परीक्षा के परिणाम में घपले की आशंका

भास्कर न्यूज,बाढड़ा 

हरियाणा पात्र अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा पात्रता परीक्षा के परिणाम जारी न होने से सारी कार्यप्रणाली पर संदेह पैदा हो गया है। बोर्ड को तुरंत प्रभाव से सभी पदों के लिए ली गई पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी करना चाहिए। शर्मा ने बुधवार को नहर विश्राम गृह में प्रदेश स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पात्र धारक डिग्रीधारियों से हर मामले में सौतेला व्यवहार कर रही है। सरकार ने 31 मार्च 2011 को हाईकोर्ट में हल्फनामा पेश कर 31 मार्च 2012 तक प्रदेश के स्कूलों में रिक्त पड़े अध्यापकों के 25 हजार पदों पर नई नियुक्ति करने की बात कही, लेकिन अब तक अधिसूचना तक जारी नहीं की।  
राज्य स्तरीय सम्मेलन करेंगे  
उन्होंने कहा कि पात्र अध्यापक संघ प्रदेश भर के शिक्षकों की लड़ाई लडऩे के लिए राज्यस्तरीय सम्मेलन आयोजित करेगी। बैठक में उनके अलावा उपाध्यक्ष अर्चना सुहासिनी, प्रदेश महासचिव सुनील यादव, संगठन सचिव अनिल अहलावत, राजेश धारवाणबास, प्रेम आदि थे।
;