Tuesday 24 May 2011

व्यावसायिक शिक्षा पर होगा मंथन

कलायत, संवाद सहयोगी : प्रदेश में शिक्षा के ढांचे को सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी कड़ी में 7 जून को व्यावसायिक शिक्षा के पहलुओं पर मंथन किया जाएगा। इस संदर्भ में दिल्ली में बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल करेंगे। यह जानकारी प्रदेश की शिक्षा एवं समाज कल्याण मंत्री गीता भुक्कल ने दी। वे रविवार शाम कस्बे में इलाके के लोगों की समस्याएं सुन रही थीं। उन्होंने बताया कि तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से रोजगार के सशक्त संसाधन सुलभ हों, इस दिशा में गंभीरता से फ्रेम वर्क किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों को मिलने वाले विभिन्न फंडों का सही इस्तेमाल हो इसके लिए निगरानी कमेटियांें के गठन की प्रक्रिया को धरातल पर उतारा गया है। जहां तक सरकारी स्कूलों में बच्चों की वर्दी का सवाल है, तो उनका निर्धारण संबंधित संस्थान की संचालन समिति करेगी। उन्हें यह अधिकार होगा कि वे किसी भी रंग की वर्दी को तय कर सकेंगे। प्रत्येक बच्चे को चार सौ रुपये वर्दी के लिए दिए जाएंगे। गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले परिवारों को निजी स्कूलों में आरक्षण देने के लिए हरियाणा सरकार कटिबद्ध है। जो स्कूल इस कार्य में कोताही करेंगे उनकी मान्यता रद की जाएगी। भुक्कल ने बताया कि शीघ्र ही अध्यापक भर्ती बोर्ड का गठन किया जाएगा। इसके पीछे सोच बच्चों और शिक्षकों का अनुपात तय नीति के अनुसार कायम करना है। प्राथमिक स्कूलों में 30:1 के अनुपात में शिक्षण कार्य होगा। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के सभी ईट भट्ठों पर पाठशाला सुनिश्चित करने की हिदायत अधिकारियों को दी। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों के बच्चे शिक्षा से महरूम न रहे इसके लिए जहां उन्हें ईट भट्ठों पर मिड डे मील देने की व्यवस्था की गई है वहीं इनके स्वास्थ्य के निरीक्षण के लिए हेल्थ मोबाइल टीमों को गतिशील किया गया है। जहां तक प्रश्न तकनीकी शिक्षा केंद्रों के खराब परीक्षा का है इसको गंभीरता से लेते हुए कोताही करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं। इस कड़ी में 119 कर्मियों को अब तक निलंबित किया गया है।
;