शिव कुमार, रोहतक अब कॉलेजों में सभी विद्यार्थियों को लाइब्रेरी जाकर पढ़ाई करनी होगी। उच्चतर शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेज विद्यार्थियों को लाइब्रेरी से जोड़ने के लिए कॉलेजों में लाइब्रेरी पीरियड लगाने की योजना बनाई है। इसे लागू करने के लिए सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल की राय भी मांगी है। उच्चतर शिक्षा विभाग विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा से जोड़ने के लिए नित नए कदम उठा रहा है। पहले सेमेस्टर सिस्टम ताकि विद्यार्थी अधिक से अधिक परीक्षा की तैयारियों में व्यस्त रहें। अब नया कदम लाइब्रेरी पीरियड का है। अब सभी कॉलेजों में लाइब्रेरी पीरियड लगाने की तैयारी चल रही है। जिसके तहत लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के पढ़ने के लिए स्पेशल पीरियड लगेगा तथा सभी विद्यार्थियों को लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ाई करनी होगी। अक्सर देखने में आता है कि विद्यार्थी पीरियड लगाने के बाद कॉलेजों में इधर-उधर, गैलरी आदि में बैठकर समय बीता देते है। लाइब्रेरी में बहुत कम ही विद्यार्थी जाते हैं तथा वे भी परीक्षा समय में ही जाते हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को इस खाली समय में भी पढ़ाई जोड़ने की योजना बनाई और लाइब्रेरी पीरियड लगाने का प्रपोजल तैयार किया। प्रपोजल के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालयों को पत्र लिख इसे शुरू कराने बारे सलाह मांगी है। सभी प्रिंसिपल इसी सप्ताह चंडीगढ़ में होने वाली बैठक में लाइब्रेरी पीरियड शुरू करने पर अपने विचार रखेंगे। पंडित नेकीराम गवर्नमेंट कॉलेज के प्रिंसिपल ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से कालेजों में लाइब्रेरी पीरियड शुरू करने बारे में प्रिंसिपल से उनकी राय पूछी है।