देहरादून, जागरण ब्यूरो : चुनावों में मनी पावर पर रोक लगाने के प्रयासों को मिली सफलता से उत्साहित निर्वाचन आयोग अब नया कदम उठाने जा रहा है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त वाईएस कुरैशी ने कहा है कि स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव के लिए आयोग खुद वोटरों को पर्ची बांटेगा। ऐसे में बूथों में राजनीतिक दलों को बस्ता लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने राइट टू रिजेक्ट के प्रस्ताव को सही कदम बताते हुए यह भी कहा है कि इस पर विस्तृत बहस की आवश्यकता है। वाईएस कुरैशी ने गुरुवार को उत्तराखंड सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा,चुनाव में मनी पावर पर रोक लगाने के लिए अलग खाता खोलने समेत तमाम उपाय कारगर साबित हुए हैं। इसी दिशा में नए कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान से पूर्व हर ईवीएम मशीन की बारीकी से जांच होगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, राजनीतिक दलों ने स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। इनमें बीएलओ को सक्षम बनाने, सरकार द्वारा की जा रही घोषणाओं पर रोक लगाने, विधायक फंड का दुरुपयोग रोकने समेत तमाम मुद्दे शामिल हैं। इससे पहले कुरैशी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर सूबे में निष्पक्ष निर्वाचन कराने की हिदायत दी। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि मानक आचार संहिता का पूरी सख्ती के साथ पालन किया जाए।