Monday, 23 January 2012

चीका में फर्जी कॉलेज के नाम ग्रांट

आरटीआई से खुलासा

एडीसी कार्यालय ने एमपी कोटे की 12 लाख 46 हजार ग्रांट बेनामी संस्था को दी, जांच शुरू 

कैथल
चीका में एक बेनामी संस्था ने कागजी कॉलेज की चारदीवारी बनाने के नाम पर एमपी कोटे से 12 लाख 46 हजार रुपए की ग्रांट एडीसी कार्यालय से इश्यू करवा ली और एक्सईएन पंचायती राज ने दीवार का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया । लेकिन हकीकत में संस्था के नाम से यहां पर कोई कॉलेज ही नहीं है न ही कालेज के भवन के निर्माण के लिए कोई नक्शा पास है। यह खुलासा जमीन बचाओ संघर्ष समिति चीका छेवीं व नौंवी पातशाही गुरुद्वारा चीका द्वारा आरटीआई से ली गई जानकारी में हुआ है। संघर्ष समिति के सदस्य शनिवार को डीसी से मिलने पहुंचे थे, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं सकी। समिति के सदस्यों का कहना है कि 8 नवंबर 2011 को उन्होंने डीसी से मामले की शिकायत की थी। जांच एडीसी को सौंप दी गई थी, लेकिन जांच हुई या नहीं इस बारे में एडीसी कार्यालय से उन्हें कोई जानकारी नहीं दे रहा है। समिति ने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी की है।
;