फतेहाबाद, जागरण संवाद केंद्र : मानव संस्थान मंत्रालय व शिक्षा अधिकारियों की टीम आने की सूचना के बावजूद स्कूल इंचार्ज समय पर नहीं पहुंच पाई और उसके पहुंचने से पहले ही टीम मौके पर पहुंच गई। निदेशक ने अध्यापिका को लिखित में स्पष्टीकरण देने को कहा है। मामले के अनुसार विश्र्व बैंक द्वारा स्कूलों में उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं की जमीनी स्तर पर जानकारी लेने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय की टीम के साथ सर्व शिक्षा अभियान के निदेशक ने फतेहाबाद के स्कूल का निरीक्षण करना था। आईईडी माडल स्कूल में निरीक्षण का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था। टीम को यहां सर्वशिक्षा अभियान के तहत बने कमरों को निरीक्षण करना था और विश्र्व बैक व केंद्रीय मंत्रालय से पहुंचे अधिकारियों को अनुदान राशि के सही प्रयोग की जांच करनी थी। टीम के अधिकारी साढ़े नौ बजे ही स्कूल में पहुंच गए तथा स्कूल की इंचार्ज दस बजे के बाद ही स्कूल में पहुंची। टीम के साथ स्कूल निरीक्षण के लिए एडीसी अशोक गर्ग, सर्व शिक्षा अभियान के राष्ट्रीय टीम के इंचार्ज प्रोफेसर कृष्ण कुमार, विश्र्व बैंक के प्रतिनिधि दीपाशंकर व स्वाति, राज्य कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी मंजू गुप्ता व पलवल की जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बिमला मिगलानी व प्राचार्य अजीत सिंह चुघ सहित कई अधिकारी मौजूद थे। निदेशक ने की विद्यार्थियों से बातचीत : टीम ने विद्यार्थियों व शिक्षकों से बातचीत की और वहां उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों व शिक्षकों को दिशा-निर्देश दिए। राष्ट्रीय टीम के इंचार्ज ने बताया कि भारत सरकार द्वारा हर छह माह में प्रत्येक राज्य के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया जाता है। टीम यह जांच करेगी कि समय-समय पर केंद्र सरकार द्वारा जो राशि स्कूल कायरें के लिए जारी की जाती है उसका सही प्रयोग हो रहा है या नहीं।