Friday 20 January 2012

बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए 12 सौ करोड़

सिरसा, जागरण संवाद केंद्र : प्रदेश में 6 से 14 साल के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से सर्वशिक्षा अभियान के तहत चालू वित्त वर्ष में 1197 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है। यह जानकारी सर्वशिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक पंकज यादव ने बृहस्पतिवार को ज्वाइंट रिव्यू मिशन की टीम के साथ जिले के विभिन्न स्कूलों का दौरा करने के बाद लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में दी। इस ज्वाइंट रिव्यू मिशन टीम में केंद्र सरकार की तरफ से मानव संसाधन मंत्रालय के प्रतिनिधि के रूप में स्वाति सहानी, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. कृष्ण कुमार और विश्व बैंक के प्रतिनिधि के रूप में दीपा शंकर तीन अधिकारी शामिल थे। टीम ने स्कूल शिक्षा अभियान के तहत चलाई जा रही गतिविधियों व विकास कार्याें का जायजा लिया। टीम ने सिरसा जिले में खैरपुर स्कूल, बणी, ओढां, फतेहाबाद में कन्या विद्यालय, जींद जिले के सफाखेड़ी और खटकड़ गांव के स्कूलों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि ज्वाइंट रिव्यू मिशन टीम प्रथम दौरे में प्रदेश के पांच जिलों का दौरा कर सर्वशिक्षा अभियान की गतिविधियों का आकलन करेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की भी शुरुआत की गई है। इसके तहत 14 से 16 साल तक के बच्चों को शैक्षणिक सुविधाएं मुहैया कराए जाने का कार्यक्रम है। इस अभियान के तहत हरियाणा में चालू वित्तवर्ष के दौरा 250 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है। यादव ने बताया कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत प्रदेश में 114 नए प्राथमिक स्कूलों का निर्माण करवाया जा रहा है। 80 स्कूलों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसके साथ-साथ 177 स्कूलों को अपग्रेड किया गया है। उन्होंने बताया कि सिरसा जिले में चालू वित्तवर्ष में निर्माण कार्याें के लिए 55 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। सिरसा में अभी तक 39 करोड़ रुपये की राशि विभिन्न विकास कार्या पर खर्च की गई है।
;