Monday, 26 December 2011

पात्र अध्यापक संघ 15 जनवरी को करेगा रैली

भास्कर न्यूज,फतेहाबाद

प्रदेश में इस समय 30 हजार से अधिक अध्यापकों के पद खाली पड़े हैं लेकिन प्रदेश सरकार टाल मटोल की नीति अपनाए हुए है। सरकार को जगाने के लिए पात्र अध्यापक संघ 15 जनवरी को झज्जर में राज्य स्तरीय रैली करेगा तथा शिक्षामंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

यह बात पात्र अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। पपीहा पार्क में आयोजित बैठक की अध्यक्षता बिजेंद्र लहरियां ने की। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा मार्च माह में माननीय हाईकोर्ट को शपथ पत्र दिया था कि रिक्त पदों पर 31 दिसंबर तक नियमित भर्ती कर ली जाएगी। सरकार अतिथि अध्यापकों को उनके पद पर बनाए रखने के लिए नियमित भर्ती में जानबूझ कर देर कर रही है। संघ इस बात को कभी भी सहन नहीं करेगा तथा इसी संबंध मं संघ द्वारा 15 जनवरी को झज्जर के श्रीराम पार्क में राज्य स्तरीय रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश भर से संघ के सदस्य भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि रैली के समापन पर शिक्षामंत्री गीता भुक्कल को संघ की मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
;