Friday 25 November 2011

सीटेट: बीएड पर हावी डीएड

पास होंगे या फेल, आवेदन तो अब करना ही पड़ेगा 
बीएड छात्र होंगे हतोत्साहित
एच टेट के परिणाम में देरी प्रदेश के बेरोजगारों पर भारी पड़ी है। गुरुवार तक यदि इसका परिणाम घोषित हो जाता तो उन्हें सी टेट के लिए आवेदन नहीं करना पड़ता, जो एच टेट क्लियर कर देते।
अब जिन्हें शिक्षक पद की योग्यता हासिल करनी है उन्हें तो अब तो एच टेट के परिणाम को भूल सीटेट के लिए आवेदन करना ही पड़ेगा। दो नंवबर को सी टेट की अधिसूचना जारी हुई थी। इसके तहत 25 नवंबर तक निर्धारित केंद्रों पर फार्म बिक्री होने की कही गई थी। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन के लिए भी यही तिथि निर्धारित थी। उम्मीद की जा रही थी कि बोर्ड इस तिथि से पहले एच टेट का परिणाम जारी कर देगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शुक्रवार को आवेदन की अंतिम तिथि है। ऐसे में अब एच टेट के परिणाम के इंतजार में अब तक सी टेट आवेदन से बचे भावी गुरुजनों के पास अब दूसरा कोई विकल्प नहीं है। बोर्ड सचिव चंद्रप्रकाश ने कहा कि अभी परिणाम की कोई तिथि तय नहीं की गई है। जैसे ही पूरी तैयारी हो जाएगी, सूचित कर दिया जायगा।
दस जमा दो के बाद होने वाला डीएड ‘डिप्लोमा’ एक वर्षीय बीएड ‘डिग्री’ पर हावी हो गया है। शिक्षक पात्रता परीक्षा में बीएड अभ्यर्थियों को केवल एक कैटेगरी (अपर प्राइमरी) के लिए योग्य माना गया है, जबकि डीएड डिप्लोमा धारक प्राइमरी और अपर प्राइमरी दोनों ग्रुपों में आवेदन कर सकते हैं। बीएड छात्रों को सीनियर होते हुए भी एक परीक्षा से वंचित करने की बात किसी के गले नहीं उतर रही है। इस मामले को बीएड कॉलेज एसोसिएशन उच्च स्तर पर ले जाने के मूड में है।

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा में भी बीएड छात्रों को इस ‘दोहरी’ शिक्षा नीति का सामना करना पड़ा था। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) में भी इस नीति को दोहराया जा रहा है। जिसमें बीएड अभ्यर्थियों को केवल एक ग्रुप में आवेदन करने के लिए सही माना गया है। इस परीक्षा के लिए आवेदन की शर्तों में यह स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि दो वर्षीय डीएड डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी प्राइमरी ग्रुप के साथ साथ अपर प्राइमरी ग्रुप की भी परीक्षा दे सकता है, बशर्ते अभ्यर्थी ने स्नातक की हो। जबकि बीएड के छात्रों के लिए प्राइमरी ग्रुप के लिए कोई छूट नहीं दी गई है।

ये हैं आवेदन की शर्तें: पात्रता परीक्षा में प्राइमरी के लिए ली जाने वाली ग्रुप ए की परीक्षा के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं और दो वर्षीय डीएड डिप्लोमा होना जरूरी है। बीए डिग्री के साथ दो वर्षीय डीएड डिप्लोमा पास अभ्यर्थी भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीए के साथ एक वर्षीय बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थियों को यह परीक्षा देने के लिए किसी प्रकार का प्रावधान नहीं किया गया है। ग्रुप बी अर्थात अपर प्राइमरी के लिए बीए (50 प्रतिशत अंक) के साथ एक वर्षीय बीएड डिग्री करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अगर आवेदक ने केवल पास प्रतिशत बीए डिग्री के साथ दो वर्षीय डीएड डिप्लोमा कर रखा है तो वह भी इस परीक्षा के लिए योग्य माना गया है।

ऑनलाइन आवेदन का अंतिम दिन आज

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए शुक्रवार को अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। वहीं सिंडिकेट बैंक में दिए जाने वाले आवेदन फार्म भी शाम पांच बजे तक ही मिलेंगे। सेल काउंटर प्रभारी राजेंद्र मदान बताते हैं कि आवेदकों की मांग को देखते हुए सामान्य वर्ग के आठ सौ और आरक्षित वर्ग के दो फार्म मंगवाए गए हैं। शाम पांच बजे तक फार्म वितरित किए जाएंगे।

> बीए पास डीएड अभ्यर्थी कर सकेंगे प्राइमरी और अपर प्राइमरी ग्रुपों में आवेदन

> बीएड अभ्यर्थी सिर्फ अपर प्राइमरी के लिए आवेदन करने के योग्य

हिंदू बीएड कॉलेज के प्राचार्य जगबीर सिंह श्योराण का कहना है कि बीएड के लिए योग्यता स्नातक होती है, जबकि डीएड 12वीं के बाद ही की जा सकती है। इसलिए बीएड के अभ्यर्थी डीएड की बजाए सीनियर होते हैं। जिस छात्र ने डीएड कर रखी है, वह अपर प्राइमरी के बच्चों को नहीं पढ़ा सकता, जबकि बीएड टीचर प्राइमरी के बच्चों को अच्छी प्रकार पढ़ा सकता है। इसलिए शिक्षा विभाग को बीएड डिग्री धारक को भी दोनों ग्रुपों की परीक्षा देने के लिए योग्य मानना चाहिए। बीएड कॉलेज एसोसिएशन के स्टेट वाइस प्रेजीडेंट प्रदीप चहल का कहना है कि यह मामला बीएड छात्रों को हतोत्साहित करने वाला है। इस मामले में एसोसिएशन की बैठक बुलाकर रणनीति तय की जाएगी। 

;