चंडीगढ़, जासं: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने रोहतक के गढ़ी बोहर गांव में स्वतंत्रता सेनानी चौ. रणबीर सिंह हुडा के समाधि स्थल को संविधान स्थल बनाने के मामले में सुनवाई 24 जनवरी के लिए टाल दी। मालूम हो कि मुख्यमंत्री के पिता रणबीर सिंह हुड्डा के समाधि स्थल को संविधान स्थल बनाने व उसके लिए एचआइडीसी की 42 एकड़ जमीन ट्रांसफर करने के मामले में हाईकोर्ट ने 12 अक्टूबर को एचआइडीसी समेत हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। प्रतिवादी पक्ष के सभी वकीलों ने कोर्ट के सामने पेश होकर इस मामले में जवाब देने के लिए समय की मांग की थी। गढ़ी बोहर के दर्जनों लोगो ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सरकार के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए जमीन संविधान स्थल को देने की अधिसूचना को रद करने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि सरकार ने यह जमीन रोहतक औद्योगिक टाउनशिप के लिए अधिग्रहण की थी लेकिन बाद में मुख्यमंत्री व स्थानीय संासद की इच्छा के कारण 42 एकड़ जमीन समाधि स्थल बनाने के लिए जारी करने की एचआइडीसी ने अधिसूचना जारी कर दी। याचिकाकर्ता ने मुख्यमंत्री समेत उनके सांसद पुत्र को भी प्रतिवादी बनाया था लेकिन कोर्ट ने उनके नाम प्रतिवादी पक्ष से हटा दिया था।