गुडग़ांव
डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) में दाखिले का सपना देख रहे छात्रों के लिए शिक्षा निदेशालय द्वारा गुरुवार से चौथी काउंसिलिंग कराने का निर्णय लिया गया है। गुरुवार से स्टेट काउंसिल फार एजुकेशनल ट्रेनिंग सेंटर (एससीईआरटी) में शुरू होने वाली काउंसिलिंग के दौरान छात्रों को किसी तरह की मुश्किल न हो इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कुल दो हजार के लगभग सीटों के लिए काउंसिलिंग की जाएगी। इनमें सबसे अधिक सीटें कामर्स संकाय की रखी गई हैं। एससीईआरटी के डीएड संयोजक अशोक यादव ने बताया कि आट्र्स की 378, कामर्स संकाय की 1597 और वोकेशनल संकाय की 20 सीटों के लिए काउंसिलिंग होगी। पहली तीन काउंसिलिंग में हिस्सा ले चुके छात्र चौथी काउंसलिंग का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।