Wednesday, 2 November 2011

साढ़े चार लाख परीक्षार्थी और मात्र 3200 बसें

हिसार, मुख्य संवाददाता : इसमें कोई दो राय नहीं कि 5 व 6 नवंबर को होने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के दिनों अपेक्षा के अनुरूप बसों में आम यात्रियों को यात्रा करना मुश्किल होगा। लेकिन हरियाणा रोडवेज ने भी परीक्षार्थियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए हर विकल्प के द्वार खोल दिये है। विभिन्न रूटों पर चलने वाली बसों के अतिरिक्त लंबे रूटों की बसें भी तैयार रखी जायेगी। गौरतलब है कि हरियाणा रोडवेज के बेड़े में इन दिनों लगभग 3200 बसें शामिल है। हरियाणा स्कूली शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा में 5 नवंबर को लगभग 90 हजार तथा 6 नवंबर को सुबह के सत्र में 1 लाख 74 हजार व शाम के सत्र में 1 लाख 70 हजार परीक्षार्थी होंगे। सच तो यह है कि रोडवेज प्रबंधन ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए बेहतर इंतजाम किये है। हिसार डिपो के ट्रैफिक मैनेजर खूबीराम बताते है कि बेशक गाडि़यां व स्टाफ कम है, परंतु परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध किये जायेंगे। उनका कहना है कि वे खुद बस स्टैंड पर मौजूद रहकर व्यवस्था देखेंगे। परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने में परीक्षार्थियों की सहजता को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ या दिल्ली से आने वाली गाडि़यों को अतिरिक्त ट्रिप पर भेजेंगे। ट्रैफिक मैनेजर खूबीराम कहते है कि भीड़ अधिक होने की वजह से पुलिस सुरक्षा की आवश्यकता पड़ी तो प्रशासन से भी इसके लिए आग्रह किया जायेगा।
;