Wednesday, 2 November 2011

आदमपुर और रतिया में उपचुनाव 30 को

चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की आदमपुर और रतिया विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है। मतदान 30 नवंबर को होंगे। राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। आदमपुर सीट हजकां प्रमुख कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफा देने के कारण रिक्त हुई है जबकि रतिया इनेलो के विधायक ज्ञान चंद ओड के निधन के कारण खाली हुई है। चुनाव आयोग से जारी कार्यक्रम के अनुसार 5 नवंबर को उपचुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन पत्र 12 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। इनकी जांच 14 नवंबर को होगी। नामांकन वापस लेने की तिथि 16 नवंबर तथा मतदान 30 नवंबर को होगा। मतों की गणना 4 दिसंबर को की जाएगी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सियासी दलों में हलचल तेज हो गई है। इनेलो ने 4 नवंबर को दिल्ली में राजनीतिक मामलों की कमेटी की बैठक बुला ली है। भाजपा ने 3 नवंबर को चंडीगढ़ में पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक बुलाई है, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश प्रधान कृष्णपाल गुर्जर करेंगे और पार्टी प्रभारी डॉ. हर्षवर्धन शरीक होंगे। हजकां-भाजपा गठबंधन ने इस मामले में पहल शुरू कर दी है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक कुलदीप बिश्नोई की धर्मपत्नी रेणूका बिश्नोई आदमपुर से हजकां-भाजपा गठबंधन की प्रत्याशी होंगी। इससे जाहिर है कि रतिया सीट पर भाजपा का उम्मीदवार होगा। इस सीट से भाजपा के तीन मुख्य दावेदार महाबीर प्रसाद, कालू राम ओढ़ और देसराज बूटा हैं। रतिया पर कांग्रेस के टिकट के दावेदारों की लंबी चौड़ी लिस्ट है। इनमें पूर्व सांसद डा. सुशील कुमार इंदौरा, पूर्व विधायक जरनैल सिंह, पूर्व मंत्री राम स्वरूप रामा और जग्गू मिस्त्री शामिल हैं। इनेलो की तरफ से ज्ञान चंद ओढ के परिवार के किसी सदस्य या फतेहाबाद जिला परिषद के चेयरमैन अंग्रेज सिंह लाली के नामों की चर्चा है।
;