सर्व शिक्षा अभियान के तहत दी जाएगी आवश्यक ट्रेनिंग, नौ सौ कमेटियों का हो चुका गठन
प्रेम कुमार, हिसार
स्कूलों में अभिभावकों की गठित स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) अब खुलकर स्कूली कामकाज में अपना हाथ बंटाती नजर आएगी। इसके लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी कमेटियों के पदाधिकारियों को आवश्यक ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे अभिभावक स्कूल संचालन में भी अपना सहयोग कर सकेंगे। शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र से ग्राम शिक्षा समिति की तर्ज पर जिले में नौ सौ से भी अधिक एसएमसी गठित की गई थी। स्कूल प्रबंधन में अध्यापकों का सहयोग और स्कूलों में अनुशासन के उद्देश्य को लेकर गठित इन कमेटियों में बच्चों के अभिभावकों को शामिल किया गया था। लेकिन अभी तक उचित प्रशिक्षण के अभाव में ये कमेटियां ठीक प्रकार से अपनी जिम्मेदारियां निभाने में असक्षम साबित हुई है। इसलिए विभाग ने फैसला लिया है कि इन कमेटियों के पदाधिकारियों को उचित प्रशिक्षण देकर इस काबिल बनाया जाए कि उन्हें उचित जिम्मेदारियां सौंपी जा सके। इसके लिए एसएमसी पदाधिकारियों को ट्रेनिंग देने के लिए मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक बलजीत सिंह सहरावत बताते हैं कि कार्य तेजी से जारी है। शीघ्र ही स्कूलों में अभिभावकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।