Thursday, 6 October 2011

अब छात्रों के हाथों में होगा आकाश

नई दिल्ली, जाब्यू : अमेरिका में एप्पल के आइफोन-4 की पेशकश से महज कुछ घंटे बाद भारत ने दुनिया के सस्ते टैबलेट पीसी आकाश को लांच कर सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। खासतौर से छात्रों के लिए तैयार किए गए इस टैब की कीमत केवल 1,100 रुपये है। सरकार का वादा है कि आगे चलकर वह इसे सिर्फ दस डॉलर (लगभग 500 रुपये) में ही उपलब्ध कराएगी। दुनिया के किसी भी टैबलेट को टक्कर देने की खूबियों से लैस आकाश अगली योजना में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के हाथों में भी होगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के जरिए शिक्षा के राष्ट्रीय मिशन (एनएमइ-आइसीटी) के तहत आइआइटी-राजस्थान की साझेदारी से तैयार इस लैपटॉप को डाटाविंड लिमिटेड ने तैयार किया है। मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने बुधवार को यहां इसे लांच किया। उसके साथ ही उसे पांच सौ छात्रों में बांटा भी गया है। सिब्बल ने कहा कि पूरी तरह भारत में ही निर्मित इस आकाश लो कॉस्ट एक्सेस डिवाइस (एलसीएडी) को माध्यमिक से उच्चतर माध्यमिक तक के एक करोड़ छात्रों के लिए खरीदने का लक्ष्य तय किया गया है। वैसे अभी इसकी कीमत 2,276 रुपये है। सरकार उसमें 50 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है। लिहाजा यह छात्रों को 1,100 रुपये से कुछ अधिक में मिल सकेगा।
;