Thursday 6 October 2011

अन्ना व कांग्रेस का चुनावी एनकाउंटर हिसार में 9 से

राजकिशोर, नई दिल्ली जन लोकपाल पर कांग्रेस और टीम अन्ना के बीच पहला चुनावी एनकाउंटर हिसार में 9 अक्टूबर से शुरू होगा। टीम अन्ना के सदस्य हिसार में डेरा डालकर जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं कर कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट न देने की अपील करेंगे। अन्ना का हिसार पहुंचने का कार्यक्रम अभी तक तय नहीं हो सका है, लेकिन यदि वह नहीं भी गए तो वीडियो रिकार्डिग के जरिए हिसार के मतदाताओं तक उनका संदेश पहुंचाने की तैयारी हो गई है। हिसार में अन्ना के कांग्रेस से एनकाउंटर ने पूरे देश की दिलचस्पी बढ़ा दी है। इसके नतीजों का दोनों पक्षों की रणनीति और हिम्मत पर असर पड़ेगा। हिसार संसदीय सीट के लिए हो रहे उपचुनाव से अन्ना ने कांग्रेस के खिलाफ चुनाव में खुलकर प्रचार का एलान किया है। कांग्रेस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है। इसके बावजूद टीम अन्ना अपने इस अभियान से पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, 8 अक्टूबर की रात को अरविंद केजरीवाल अपने साथियों के साथ हिसार में डेरा डाल देंगे। 13 अक्टूबर को होने वाले मतदान से पहले 9 अक्टूबर से लेकर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 11 अक्टूबर तक टीम अन्ना कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट न देने की अपील करेगी। हिसार में हजकां-भाजपा प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई, इनेलो से अजय चौटाला और कांग्रेस से जयप्रकाश उर्फ जेपी के बीच जोर-आजमाइश चल रही है। हिसार में टीम अन्ना के डेरे से ज्यादा खलबली कांग्रेस खेमे में है।
;