फरीदकोट : पीआरटीसी में कंडक्टरों की भारी कमी को देखते हुए विभाग द्वारा गत 23 सितंबर को 400 कंडक्टेरों की भर्ती हेतु रिक्तियों की विज्ञप्ति जारी की गई थी और इन पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर थी। अंतिम तिथि तक फरीदकोट डिपो में कुल 330 अभ्यर्थियों ने कंडक्टर पद के लिए आवेदन किया है। बताया जाता है कि जिले में इस समय हजारों की तादाद में युवा रोजगार की तलाश में दिन-रात भटक रहे हैं। पीआरटीसी की आर्थिक दयनीय हालत और कार्यप्रणाली को देखते हुए इस बेरोजगारी के आलम में लोग पीआरटीसी की भर्ती को तवज्जो नहीं दे रहे। इसके चलते फरीदकोट डिपो को इतने कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। विभाग के एक सेवानिवृत कर्मी ने बताया कि विभाग के पास समय से वेतन और पेंशन देने के लिए पैसे ही नहीं है। इस महंगाई के आलम में कौन महीनों तक बिना वेतन के काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकता है इसी को देखते हुए लोगों ने आवेदन नहीं किया। कंडक्टर पद के साथ ही विभाग ने दूसरे पदों के लिए भी रिक्तियों की घोषणा की थी। फरीदकोट डिपो में दूसरे पदों के लिए कुल 30 लोगों ने ही आवेदन किए।