Friday 16 September 2011

आवेदनों की त्रुटियां तय करने का कार्य भी रुका

भिवानी, मुसं : शिक्षा निदेशालय के नए आदेश के बाद हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी पर ब्रेक लगा गया है। आवेदनों की त्रुटियों को दूर करने का कार्य भी रोक दिया गया है। यह कार्य 15 सितंबर तक पूरा किया जाना था। शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त सुरीना राजन ने शिक्षा बोर्ड प्रशासन को पत्र लिखकर सभी तैयारी रोकने का आदेश दिया था। इसके बाद बोर्ड ने अपनी प्रक्रिया रोक दी है। तय कार्यक्रम के अनुसार 15 सितंबर तक सभी आवेदनों में त्रुटियों का सुधार कर रोल नंबर वेबसाइट पर अपलोड किए जाने थे लेकिन कार्य रुक जाने से अभी तक रोल नंबर अपलोड नहीं हो पाए। इससे 24 व 25 सितंबर को होने वाली पात्रता परीक्षा समय पर होना संभव नहीं दिख रहा। शिक्षा बोर्ड प्रशासन इस पर कानूनी राय ले रहा है कि हाईकोर्ट के आदेश पर होने वाली एचटेट परीक्षा पर क्या चुनाव आयोग रोक लगा सकता है। बोर्ड ने इस संबंध में चुनाव आयोग से भी राय व दिशा-निर्देश मांगा है। इस संबंध में शिक्षा बोर्ड के सचिव ने कहा कि फिलहाल सरकार के आदेश पर तैयारी रोक दी गई हैं। बोर्ड अभी स्थिति स्पष्ट होने का इंतजार कर रहा है। ऐसे में समय पर परीक्षा कराना संभव नहीं दिख रहा।
;