Sunday 11 September 2011

गेस्ट शिक्षकों के खिलाफ पात्र अध्यापकों ने खोला मोर्चा

हिसार, जागरण संवाददाता : गेस्ट शिक्षकों को सुविधाएं व स्थायी नंबर देने के विरोध में पात्र अध्यापक संघ ने मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को पात्र शिक्षकों ने मधुबन पार्क में विरोध प्रदर्शन कर मंडल आयुक्त के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया कि अतिथि अध्यापकों को अनावश्यक संरक्षण दिया जा रहा है जबकि पिछले कुछ माह पूर्व हुई जांच के दौरान कई शिक्षक फर्जी पाए गए थे। उन्होंने कहा कि ज्ञापन में सभी अनियमिता के बारे में लिखा गया है साथ ही इसमें यह भी कहा गया कि विभाग द्वारा जांच के दौरान जो 700 से अधिक गेस्ट शिक्षक फर्जी पाए गए थे उनकों भी नहीं हटाया गया। ऐसे में इन योग्य शिक्षकों के पास अपने हक को पाने के लिए आंदोलन करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं रहता, इसलिए संघ 2 अक्टूबर तक बातचीत की पहल व मांगें मानने का इंतजार करेगा। अगर संघ की मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो संघ 2 अक्टूबर को हिसार में महापंचायत का आयोजन कर सरकार की अतिथि अध्यापकों को बेजा संरक्षण देने की नीति व पात्र अध्यापकों के साथ किए जा रहे अन्याय का विरोध करेगा। इस अवसर पर अर्चना सुहासिनी, डा. प्रदीप अंबेडकर, अधिवक्ता शीतल कुमार, सरिता शर्मा, सुषमा रानी, सुनीता लोहमरोड़, सुनीता कुंडू, राकेश मोर, अशोक सैनी, नानकचंद, राजू नियाणा सहित प्रदेशभर से भारी संख्या में पात्र अध्यापक उपस्थित थे।
;