Sunday 11 September 2011

अन्ना की टोपी पहन जताया विरोध

कमला नेहरू पार्क में मंडलस्तरीय बैठक कर सरकार की नीतियों का विरोध 
गुड़गांव। पात्र अध्यापक संघ हरियाणा ने सरकार पर अतिथि अध्यापकों को नियमित करने का आधार तैयार का आरोप लगाया है। इसके विरोध में अन्ना हजारे की टोपी लगाकर विरोध प्रकट किया।
शहर के कमला नेहरू पार्क में पात्र अध्यापक संघ हरियाणा के आह्वान पर मंडलस्तरीय बैठक हुई। इसका उद्देश्य सरकार की ओर से अतिथि अध्यापकों को आईडी न देने, सर्विस बुक लगाने और 20 प्रतिशत वेतन वृद्धि कर उन्हें नियमित करने का आधार तैयार करने के इरादे का विरोध था। संघ के प्रदेश महासचिव सुनील यादव ने अध्यापकों से कहा कि सरकार 1500 पदों पर नियमित भर्ती से आनाकानी कर रही है। अतिथि अध्यापकों को पक्का करने का इरादा पाले हुए है। सरकार ने वर्ष 2009 से लेक्चरर व एसएस मास्टर की भर्ती प्रक्रिया लटका रखी है। 30 जून 2011 तक 20000 नए पद विज्ञापित करने का हाईकोर्ट में शपथ पत्र लगाया गया है, लेकिन इस शपथ पत्र के बाद भी अब तक कोई भी कदम सरकार की ओर से नहीं उठाया गया है। संघ के जिला प्रधान सुदीप राठी ने कहा कि अब साफ तौर पर शिक्षा में भ्रष्टाचार मुद्दा बन चुका है। उन्होंने कहा कि पात्र अध्यापक संघ इस लड़ाई को विजय मिलने तक निरंतर जारी रखेगा। इस मौके पर अनिल निमोठ, लक्ष्मण सिंह, ध्यान सिंह, बब्लू, रिया जूहीन के साथ मिलकर पात्र अध्यापकों ने अन्ना हजारे की टोपी लगाकर मंडलायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
;