Friday 19 August 2011

ई सेलरी की अवधारणा की योजना पर चल रहा कार्य

चंडीगढ़, जाब्यू : प्रदेश के वित्तमंत्री एचएस चट्ठा के मुताबिक राज्य चालू वित्तवर्ष के दौरान अपने विभागों में ई-सेलरी की अवधारणा की योजना बना रहा है। वित्तमंत्री ने बयान में बताया कि यह निर्णय आरेखण एवं वितरण अधिकारियों के द्वारा मासिक वेतन बिल की तैयारी के कार्यभार को कम करने के लिए किया गया है। इस अवधारणा को लागू करने के लिए कर्मचारियों से संबंधित वेतन बिल का डाटावेस सृजित किया जाएगा जिसमें पे-स्केल, पद, राजपत्रित या गैर राजपत्रित, स्थायी सेवानिवृत्ति लेखा संख्या (प्रान), बैंक खातों का विवरण, व्यक्तिगत जानकारी, वेतन जानकारी शामिल होगी।
;