राई (सोनीपत), जासंकें: मुरथल स्थित दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का स्टाफ अब जींस के बजाय जेंटलमैन की पोशाक में नजर आएगा। विवि प्रशासन ने नए शैक्षणिक सत्र में टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ को जींस न पहनने की सलाह दी है। मुरथल विश्वविद्यालय के कुलपति एचएस चहल ने बाकायदा टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ की बैठक लेकर उन्हें सादगी से भरा जीवन अपनाने की सलाह दी है। सभी को जींस पहनकर नहीं आने को कहा गया है। साथ ही सभी को अपने स्तर पर छात्रों को इस दिशा में प्रेरित करने को कहा गया है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार आरके अरोड़ा ने कहा कि टीचिंग व नान टीचिंग स्टाफ को जींस न पहनने को कहा गया है। कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है।