Monday, 4 July 2011

घर से स्कूल तक मिलेगी बस की सुविधा

हिसार, राकेश कुमार शर्मा : आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों में बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने के लिए बनाए गए आरोही मॉडल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को घर से स्कूल तक लाने के लिए जल्द ही परिवहन की सुविधा प्रदान की जाएगी। इन स्कूलों में खंड के दूर दराज से बच्चे पढ़ने आएंगे जिसमें लड़कों के साथ लड़कियां भी शामिल हैं। जिले के छह खंडों में स्थापित किए गए इन स्कूलों का समय दोपहर के बाद शुरू होगा, ऐसे में लड़कियों के लिए होने वाली समस्या को देखते हुए प्रशासन से सभी विद्यार्थियों के लिए परिवहन सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इस बारे में अतिरिक्त शिक्षा आयुक्त सतबीर सैनी ने बताया कि आर्थिक रूप से पिछडे़ क्षेत्रों में बनाए गए यह आरोही स्कूल सरकारी स्कूल की तरह नहीं है। यह सरकारी स्कूल से अलग संस्थान है जिसके लिए लोकल स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में गवर्निग बॉडी बनाई गई है। उन्होंने कहा कि यह स्कूल दोपहर बाद शुरू होगा इस कारण खंड के बच्चों को स्कूल आने में समस्या हो सकती। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों आयुक्त की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि स्कूल के बच्चों, खास कर लड़कियों को परिवहन की सुविधा दी जाए। इस सुविधा की व्यवस्था लोकल कमेटी करेगी जिनका निर्माण हर जिले में पहले ही किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सिरसा जिले में इस सुविधा पर काम किया जा चुका है जिसका परिणाम काफी बेहतर रहा है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी मित्रसेन मल्हौत्रा ने बताया कि आरोही स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए परिवहन की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के छह आरोही स्कूलों में परिवहन सुविधा देने के लिए फाइल चंडीगढ़ भेजी जा चुकी है और विभाग से निर्णय आने के बाद जल्द ही लोकल कमेटी में बैठक कर बच्चों को सुविधा देने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में पूरे खंडों से बच्चे आएंगे ऐसे में किस क्षेत्र से कितने बच्चे आ रहे है इसका मूल्यांकन कर किस प्रकार की परिवहन सुविधा प्रदान की जाए इसका निर्णय किया जाएगा।
;