नई दिल्ली (एजेंसी)। सरकार द्वारा वित्त पोषित एक मोबाइल अनुकूल वेबसाइट शुरू की गई है। इसका मकसद लोगों में विभिन्न दवा ब्रांडों, उनके विनिर्माताओं, दवा के कम्पोजिशन तथा तुलनात्मक मूल्य के बारे में जागरूकता पैदा करना है। इस मोबाइल वेबसाइट को दिल्ली की विनोद कुमार स्मृति धर्मार्थ न्यास ने विकसित किया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने इसके लिए 20 लाख रुपए उपलब्ध कराए हैं। उपभोक्ता मामलों के सचिव राजीव अग्रवाल ने वेबसाइट के लांच के बाद कहा, ‘मोबाइल वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. मेडगाइडइंडिया. काम का मकसद जेनेरिक दवाओं और उनके तुलनात्मक मूल्यों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना है