Saturday 30 July 2011

टीचर योग्यता टेस्ट (टीईटी) में उम्मीदवारों को पास करवाने के मामले में शिक्षा विभाग के डीपीआई (एलीमेंटरी) एजुकेशन साधु सिंह रंधावा गिरफ्तार

जागरण टीम, संगरूर/बठिंडा : टीचर योग्यता टेस्ट (टीईटी) में उम्मीदवारों को पास करवाने के एवज में मोटी रकम वसूलने के मामले में पुलिस ने वीरवार को शिक्षा विभाग के डीपीआई (एलीमेंटरी) एजुकेशन साधु सिंह रंधावा को गिरफ्तार कर उनसे 4.29 लाख रुपये, 1620 डालर व अफीम बरामद की। रंधावा को चंडीगढ़ में उनकी रिहायश से गिरफ्तार किया गया, जबकि अफीम बठिंडा स्थित उनके पैतृक गांव से बरामद हुई, जो पर्सनल फाइलों में छुपा कर रखी गई थी। एसएसपी हरचरण सिंह भुल्लर ने बताया कि इस मामले में पहले गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला था कि टीईटी देने वाले उम्मीदवारों को पास करवाने के लिए डीपीआई (एलीमेंटरी) साधु सिंह रंधावा से बातचीत हुई थी। हर एक उम्मीदवार को 2,25,000 रुपये में पास करवाने की बात तय हुई थी। आरोपी पवन कुमार ने 31 उम्मीदवारों की लिस्ट दी थी, जिनसे रकम ली जाने वाली थी। रंधावा को गिरफ्तार करने के लिए डीएसपी स्पेशल ब्रांच मुख्तियार सिंह की अगुवाई में टीम चंडीगढ़ भेजी गई, जबकि दूसरी टीम डीएसपी सुनाम जसकिरणजीत सिंह की अगुवाई में रंधावा के पैतृक गांव कोठे गुरु थाना दियालपुरा जिला बठिंडा भेजी गई। पुलिस ने रंधावा को चंडीगढ़ स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर उनसे 4,29,000 रुपये, 1520 यूएस डालर व सौ कैनेडियन डालर बरामद किए। एसएसपी ने बताया कि रंधावा ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने ईटीटी बेरोजगार यूनियन के नेताओं से मिलकर टीईटी देने वाले उम्मीदवारों को पास करवाने के लिए बातचीत तय की थी। उम्मीदवारों को पास करवाने के बदले में ली जाने वाली रकम आपस में ही बांटी जाने वाली थी। रंधावा के पैतृक गांव में पहुंची पुलिस टीम ने घर में दाखिल होकर एक-एक चीज की बारीकी के तलाशी ली। रंधावा के निवास की छत पर बने कमरे में एक कोने में फाइलों का ढेर लगा था। इनमें से एक फाइल में पर्सनल कागजात और एक लिफाफा मिला, जिसमें यह अफीम छुपाकर रखी गई थी। इस संबंध में थाना दियालपुरा में अलग से मामला दर्ज किया गया है।
;