Saturday 30 July 2011

Punjab School Teachers Eligibility Test Result

जागरण ब्यूरो, चंडीगढ़ : विवादों के साए में आए पहले राज्य स्तरीय टीचर्स एलीजिबिलिटी टेस्ट का नतीजा शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को घोषित कर दिया। यह टेस्ट तीन जुलाई 2011 को सी-डैक द्वारा लिया गया था। टीईटी का नतीजा घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने स्वीकृति दी थी। यह नतीजा सीडेक मोहाली की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। पंजाब सरकार ने इसके साथ ही तीन माह बाद एक अन्य टीईटी और लेने का भी फैसला लिया है ताकि उन उम्मीदवारों को मौका दिया जा सके जो यह टेस्ट पास नहीं कर सके। 1,10,052 उम्मीदवारों ने टीईटी का पेपर-1 दिया था, जिनमें से 1442 (1112 जनरल श्रेणी और 330 अनुसूचित जाति उम्मीदवार) उम्मीदवारों ने टेस्ट पास किया है। पेपर-2 में कुल 1,26,766 उम्मीदवारों में से 7333 (5069 जनरल और 2264 अजा ) ने टेस्ट पास किया है।
;