Thursday, 14 July 2011

जेबीटी छात्रों को दी हाईकोर्ट ने राहत

चंडीगढ़, जासं : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने जेबीटी छात्रों विश्व लक्ष्मी व 14 अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को आदेश दिया है कि विवि उन्हें डीएड द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा के लिए रोल नंबर जारी करे। छात्रों ने हाईकोर्ट में याचिका डाल कर इस आधार पर रोल नंबर जारी कराने का अनुरोध किया था कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा उनके प्रथम वर्ष की परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन का परिणाम आठ माह बाद घोषित किया गया है। वे प्रथम वर्ष में उत्तीर्ण हो गए हैं या मात्र एक विषय में कंपार्टमेंट है। उनका तर्क है कि देरी से रिजल्ट घोषित करने के लिए विश्वविद्यालय जिम्मेदार है। छात्रों की ओर से अधिवक्ता राजेश बंसल ने दलील दी कि उन्होंने नियमानुसार डीएड द्वितीय वर्ष की फीस भी अदा करने के साथ कक्षाएं भी लगाई हैं। जस्टिस सबीना ने छात्रों को अंतरिम राहत देते हुए विश्वविद्यालय को आदेश दिया है कि प्रोविजनल रोल नंबर जारी किए जाएं। याचिकाकर्ता छात्र सरस्वती कॉलेज ऑफ एजुकेशन हिसार, जानकीजी कॉलेज मारवाकलां, स्वामी विवेकानंद कॉलेज यमुनानगर से कोर्स कर रहे हैं। गौरतलब है कि डीएड द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा 14 जुलाई से प्रारंभ हो रही है।
;