Thursday 9 June 2011

बेरोजगार अध्यापकों पर बरसी लाठियां

जागरण टीम, लंबी (श्री मुक्तसर साहिब) : टीईटी के विरोध में रविवार शाम को प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार अध्यापकों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। रविवार की सुबह दो हजार की तादाद में बेरोजगार अध्यापक सब तहसील दोदा की अनाज मंडी में इकट्ठा हुए। बेरोजगार अध्यापक फ्रंट के सदस्य जगतार सिंह व मनप्रीत सिंह सिंह संबोधित करते हुए कहा कि टीईटी लागू कर सरकार अध्यापकों की 25 वर्ष की पढ़ाई को सरकार अनदेखा कर रही है। आंदोलन कर रहे अध्यापकों ने 12 जून को होने वाले टेस्ट को रद नहीं किए जाने की सूरत में सरकार को पंजाब का माहौल बिगाड़ने की चेतावनी भी दी। गांव दोदा में भारी रैली के बाद प्रदर्शनकारी वाहनों पर सवार होकर काफिले के रूप में लंबी पहुंचे। भारतीय किसान यूनियन उगराहा, सरकारी टीचर यूनियन, खेत मजदूर यूनियन ने भी प्रदर्शनकारियों का साथ दिया। एडीसी विकास अमित ढाका व एसपीएच आशुतोष द्वारा प्रदर्शनकारियों को मनाने की भरसक कोशिश की गई, लेकिन प्रदर्शनकारी जिद पर अड़े रहे। देर शाम करीब सवा सात बजे आखिर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने पहले तीन वाहनों से पानी की बौछार शुरू की तथा साथ ही लाठियां भांजनी शुरू कर दी। महिला प्रदर्शनकारियों सहित सभी को पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इस घटना में दस पुरुष व छह महिला प्रदर्शनकारी जख्मी हो गए
;