Thursday, 9 June 2011

टीईटी स्थगित

जागरण ब्यूरो, चंडीगढ़ : पंजाब शिक्षा विभाग ने 12 जून को होने जा रही अध्यापक योग्यता परीक्षा (टीईटी) को स्थगित कर दिया है। अनधिकृत सूत्रों के अनुसार, अगली तारीख 3 जुलाई निर्धारित की गई है। इस परीक्षा को संचालित कर रही वाली संस्था सी-डेक की वेबसाइट पर एक लाइन की जानकारी है कि एससीईआरटी अध्यापन योग्यता परीक्षा स्थगित कर दी गई है। गौरतलब है कि शिक्षा अधिकार कानून के तहत अब अध्यापक नियुक्त होने के लिए अध्यापक योग्यता परीक्षा पास करना जरूरी है। उधर, इसकी पुष्टि के लिए शिक्षा मंत्री सेवा सिंह सेखवां, उनके सलाहकार दरबारा सिंह काहलों, उनके पीए, स्कूल शिक्षा महानिदेशक बी. पुरुषार्था से लेकर एससीईआरटी के निदेशक व डीपीआई (सीनियर सेकेंडरी) अवतार चंद शर्मा से टेलीफोनिक संपर्क के लिए बार-बार प्रयास किया गया, लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया। पता चला है कि इस परीक्षा के लिए बड़ी तादाद में आवेदन पत्र पहुंचे थे। लगभग तीन लाख आवेदनों की जांच-पड़ताल न हो सकने के कारण परीक्षा स्थगित की गई है। अब परीक्षा तीन जुलाई को करवाए जाने की चर्चा है, किंतु इसकी किसी आधिकारिक सूत्र से पुष्टि नहीं हो सकी।
;