Saturday 14 May 2011

अफसर व्यस्त, नहीं हो पाई कॉलेज शिक्षकों की बात

चंडीगढ़, जाब्यू : प्रदेश के उच्चतर शिक्षा आयुक्त एसएस प्रसाद के साथ विश्वविद्यालय तथा कॉलेज शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल की शुक्रवार को तीसरे दौर की बातचीत नहीं हो पाई है। बातचीत के लिए चंडीगढ़ आ रहे शिक्षक प्रतिनिधियों को वित्तायुक्त के किसी जरूरी बैठक में व्यस्त होने की बात कहकर बीच रास्ते में लौटा दिया गया। तीसरे दौर की बातचीत अब शनिवार को होगी। वहीं तीसरे दिन भी कॉलेज शिक्षकों द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का बहिष्कार जारी रहा। प्रदेश के विश्वविद्यालयों, सरकारी एवं अनुदान प्राप्त कालेजों के शिक्षक यूजीसी की वेतन संबंधी सिफारिशों को पूरी तरह से लागू करने की मांग कर रहे हैं। अपनी मांग को लेकर शिक्षकों ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का कार्य बंद कर रखा है। इससे पूर्व शिक्षकों की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल, उच्चतर शिक्षा विभाग के वित्तायुक्त एसएस प्रसाद और निदेशक धीरा खंडेलवाल के साथ दो दौर की बातचीत विफल हो चुकी है। हरियाणा फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी एंड कालेज टीचर्स आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप चौहान, हरियाणा गवर्नमेंट कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के प्रधान राजेंद्र भंवरिया और हरियाणा कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजबीर पराशर ने बताया कि तीसरे दौर की बातचीत शुक्रवार को होनी थी, लेकिन उप निदेशक हेमंत वर्मा ने फोन कर जानकारी दी कि वित्तायुक्त के व्यस्त होने के कारण बातचीत नहीं हो सकेगी।
;