Wednesday 11 May 2011

सरकारी स्कूलों में अब लिए जाएंगे तीन फंड

अनंतानंद, अंबाला स्कूलों में अब केवल तीन फंड ही लिए जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग के निदेशक ने 28 अप्रैल को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। पीटीए फंड वसूले जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी की गई है। विद्यार्थियों से अब किसी भी तरह की ट्यूशन फीस अथवा अनुपस्थिति जुर्माना नहीं लिया जाएगा। पुराने फंडों में से रेडक्रास फंड और चाइल्ड लेबर फंड पूर्व की भांति ही जारी रहेंगे। अन्य छह फंडों को जोड़कर संयुक्त रूप से एक फंड बना दिया गया है। इस फंड का नाम चिल्ड्रन वेलफेयर फंड दिया गया है। मिश्रित विधि फंड, श्रम ऑडियो- विजुअल फंड, साइंस फंड, बिल्डिंग फंड, स्पो‌र्ट्स फंड व एग्जामिनेशन फंड को समाप्त कर इन्हें संयुक्त रूप से चिल्ड्रन वेलफेयर फंड बना दिया गया है। इसके तहत नौवीं से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों से 25 रुपये, ग्यारहवीं व बारहवीं आ‌र्ट्स के विद्यार्थियों से 50 रुपये, ग्यारहवीं व बारहवीं के कॉमर्स विद्यार्थियों से 60 रुपये और साइंस के विद्यार्थियों से 75 रुपये मासिक वसूल किए जाएंगे। पीटीए फंड की राशि वसूले जाने पर सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है। शिक्षा विभाग द्वारा फंडों के संबंध में जारी पत्र से विभाग की खामियां भी उजागर हुई हैं। पहले से जारी चाइल्ड लेबर फंड तो वसूल किया जाना ही है। छह फंड को जोड़कर बनाए गए चिल्ड्रन वेलफेयर फंड का नाम भी पूर्व के फंड से काफी मिलता-जुलता है। इसलिए तीन फंडों में से दो के नाम लगभग एक जैसे होने से उलझन की स्थिति है।
;