Wednesday 11 May 2011

सेवानिवृत्त शिक्षकों की सूची मांगी

सेवानिवृत्त शिक्षकों को फिर से नियोजित करने पर होगा विचार
किसी लेक्चरर की वरिष्ठता के संबंध में आपत्ति भी मांगी
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा के सरकारी स्कूलों के जो शिक्षक अप्रैल माह में रिटायर हो गए हैं, उनके बारे में सेकेंडरी निदेशालय ने जानकारी मांगी है।
सेकेंडरी एजूकेशन के निदेशक विजयेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने जिले के गत अप्रैल में रिटायर हुए प्रिंसिपल, हेडमास्टर और लेक्चरर की जानकारी तुरंत भेजें। इसके अलावा इस शैक्षणिक सत्र यानी 31 मार्च 2012 तक रिटायर होने वाले प्रिंसिपल, हेडमास्टर और लेक्चरर के मामले भी भेजें। ये मामले एक सप्ताह के भीतर पहुंच जाने चाहिए। जो मास्टर, सीएंडवी टीचर और जेबीटी टीचर अप्रैल में रिटायर हो चुके हैं और इस शैक्षणिक सत्र में रिटायर होंगे, उनके मामले संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी अपने स्तर पर इस महीने के आखिर तक निपटाएं। उन्होंने बताया कि लेक्चरर की वरिष्ठता सूची भी एक दिसंबर 2009 के आधार पर विभाग की वेबसाइट पर डाल दी है। अगर किसी लेक्चरर को वरिष्ठता के संबंध में कोई आपत्ति है तो वह 15 दिन के भीतर निदेशालय भेज दे। गौरतलब है कि सरकार ने फैसला किया है कि इस साल कोई भी टीचर रिटायर नहीं होगा। यानी जो टीचर रिटायर होगा, उसे नौकरी पर फिर रखा जाएगा, लेकिन उसे वेतन पेंशन काटकर मिलेगा। यानी जिस दिन रिटायरमेंट तारीख होगी, उससे अगले दिन वह स्कूल में तो आएगा, लेकिन रिटायर हुआ मानकर। किस टीचर को रिटायरमेंट के बाद रखा जाएगा। उसका फैसला एक महीना पहले हो जाएगा। इसके लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं।
;