Saturday 14 May 2011

श्रमिकों की सेवानिवृत्ति आयु अब होगी 60 वर्ष

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता : प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री शिवचरण लाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री श्रम पुरस्कार समारोह में श्रमिकों के लिए कई कल्याणकारी घोषणाएं की। उन्होंने श्रमिकों की सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष करने व मजूदरों की बेटियों के कन्यादान के लिए 51 हजार रुपये करने की घोषणा की। कार्यक्रम का आयोजन श्रम विभाग तथा श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा किया गया था। श्रम मंत्री शिवचरण शर्मा ने कहा कि छह वर्षो में मजदूरों तथा उनके परिवारों के विकास के लिए 28 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसका लाभ करीब 73 हजार श्रमिकों ने उठाया है। श्रम मंत्री ने कहा कि तिकोना पार्क स्थित बस अड्डे के पास बनी दौलत राम खान धर्मशाला को दरगाह के रूप में विकसित किया जाएगा। मजदूरों की बेटियों को कन्यादान के रूप में दी जाने वाली 21 हजार रुपये की राशि को बढ़ा कर 51 हजार रुपये करने की सिफारिश की गई है। मजदूरों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा बढ़ाकर 60 वर्ष करने, मालिक द्वारा कारखाना बेचने की स्थिति में मजदूरों से एनओसी लेने को अनिवार्य करने की घोषणा की।इसके अलावा उन्होंने 10 हजार रुपये तक वेतन लेने वाले श्रमिकों को भी साइकिल दिए जाने व मजदूरों की अकस्मात मृत्यु पर दी जाने वाली 50 हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपये करने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में श्रम एवं रोजगार विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सरबन सिंह और श्रमायुक्त सतवंती अहलावत, हरियाणा कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष रामस्वरूप उपस्थित थे।
;