Thursday 31 March 2011

बच्चों को तकनीकि शिक्षा की योजना

चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : प्रदेश में श्रमिक वर्ग के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विश्वविद्यालयों, तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा संचालित संस्थानों तथा हारट्रोन द्वारा संचालित केंद्रों में कंप्यूटर शिक्षा हासिल करने वाले श्रमिकों के बच्चों के लिए नौ हजार रुपये तक की वित्तीय सहायता का प्रावधान है। विभिन्न समयावधि के कोर्सो में दाखिला लेने पर अलग-अलग वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। एक मास से तीन मास तक का प्रशिक्षण प्राप्त करने पर लड़कों को दो हजार रुपये तथा लड़कियों को तीन हजार रुपये मिलेंगे। तीन मास से छह मास तक का प्रशिक्षण प्राप्त करने पर लड़कों को तीन हजार तथा लड़कियों को 4500 रुपये, छह मास से एक वर्ष तक के प्रशिक्षण पर चार हजार तथा छह हजार, एक वर्ष से डेढ़ वर्ष तक का प्रशिक्षण प्राप्त करने पर पांच हजार तथा साढ़े सात हजार तथा डेढ़ वर्ष से दो वर्ष तक का प्रशिक्षण प्राप्त करने पर लड़कों को छह हजार और लड़कियों को नौ हजार रुपये दिए जाएंगे।
;