Monday 14 March 2011

पात्र अध्यापक संघ 23 मार्च को बजाएगा आन्दोलन का बिगुल

पात्र अध्यापक संघ ने 23 मार्च को शहीदी दिवस के अवसर पर अतिथि अध्यापकों के विरुद्ध व अपनी मांगों को लेकर संघर्ष छेडऩे का निर्णय लिया है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर के सभी अध्यापक पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवार, संघ के ब्लाक व जिला प्रधान सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य 23 मार्च को श्रीराम पार्क झज्जर में एकत्रित होंगे व एक विशाल सभा कर सर्वप्रथम अमर शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि देंगे। श्रद्धांजलि देने के उपरांत जुलूस की शकल में शिक्षामंत्री आवास पर जाकर एक ज्ञापन शिक्षामंत्री को सौंपेंगे। ज्ञापन में 31 मार्च 2011 के बाद अतिथि अध्यापकों का अनुबंध आगे न बढाने, अतिथि अध्यापक भर्ती घोटाले के जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्यवाही करने, रिक्त पदों को नियमित आधार पर भरने, जेबीटी प्रतीक्षासूची के उम्मीदवारों की नियुक्ति करने, अध्यापक भर्ती बोर्ड का गठन करने, पात्र अध्यापकों को अनुबंध पर नियुक्त करने जैसी मांगे प्रमुख होंगी।
    संघ की उपाध्यक्षा अर्चना सुहासिनी ने बताया कि संघ 23 मार्च से 31 मार्च तक क्रमिक धरना देगा और अपनी मांगों के लिए शिक्षामंत्री के समक्ष संघर्ष जारी रखेगा।
;