Friday, 9 September 2011

पात्र अध्यापक का प्रदर्शन आज

हिसार, जागरण संवाददाता : गेस्ट शिक्षकों की सर्विस बुक तैयार करने व उन्हें आईडी नंबर देने के विरोध में पात्र अध्यापक 10 सितंबर को मधुबन पार्क में मंडलस्तरीय विरोध प्रदर्शन कर क्षेत्र के विधायकों के माध्यम से मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौपेंगे। इस बारे में पात्र अध्यापक संघ की उपाध्यक्ष अर्चना सुहासिनी ने कहा कि शिक्षा विभाग यदि गेस्ट शिक्षकों को तमाम सुविधा देगा तो कोर्ट द्वारा दिए गए समय पर उन्हें नहीं हटाया जा सकेगा। इससे उन शिक्षकों के लिए रोजगार का रास्ता बंद हो जाएगा जो सालों से पात्र अध्यापक की परीक्षा पास करके घर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि पात्र अध्यापक के लिए विभाग स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित करता है। लेकिन गेस्ट शिक्षकों के लिए किसी प्रकार की कोई परीक्षा की प्रक्रिया नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ माह पूर्व गेस्ट शिक्षकों को लगाने के संबंध में कई गड़बड़ी सामने आई थी जिसका पता लगाने के लिए पूरे प्रदेश में जिलास्तर पर जांच की गई थी। जांच के दौरान काफी गेस्ट शिक्षक ऐसे पाए गए थे जिन्हें उन विषयों के लिए नियुक्ति कर लिया गया जिसकी वह योग्यता तक नहीं रखते थे। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने फर्जी गेस्ट शिक्षकों की जांच तो कराई, लेकिन रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जिससे किसी भी गेस्ट शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
;