चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : प्रदेश में स्कूल लेक्चररों की पदोन्नति आंध्रप्रदेश के तर्ज पर होगी। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन (हसला) के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। हसला के प्रदेश अध्यक्ष किताब सिंह मोर और महासचिव दलबीर सिंह पंघाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार शाम भुक्कल से मिला था। शिक्षक नेताओं की मांग पर शिक्षामंत्री ने निदेशक को निर्देश दिया कि जो प्राध्यापक आरोही स्कूलों में प्रति नियुक्ति पर भेजे गए हैं, उन्हें उनके पुराने स्कूलों में भी तीन-तीन दिन भेजा जाए। मंत्री ने आरोही स्कूलों में शीघ्र नई नियुक्तियां करने का भरोसा दिलाया और कहा कि इन नियुक्तियों के बाद प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए लेक्चररों को वापस उनके पुराने स्कूलों में भेज दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्राध्यापकों की वेतन विसंगतियां 4800 ग्रेड पे के स्थान पर 5400 ग्रेड पे करने के लिए वित्त विभाग को केस बनाकर भेजा जाएगा। किताब सिंह मोर ने स्कूल प्राध्यापकों की वरिष्ठता सूची शीघ्र जारी करने व पदोन्नति के लंबित मामले के शीघ्र निस्तारण की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में वेतन का बजट अभी नहीं पहुंचा है, वहां इसे तुरंत निर्गत कराया जाए ताकि शिक्षकों व कर्मचारियों को परेशानी न उठानी पड़े। शिक्षा मंत्री ने एलटीसी की राशि जल्द जारी कराने का भरोसा भी दिलाया। प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय वरिष्ठ उप प्रधान रामफल सहरावत, हसला हिसार के जिला प्रधान महीपाल पूनिया, जींद के प्रधान मुकेश नैन प्रमुख रूप से शामिल रहे।